0 पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित एमपी नगर कालोनी में शनिवार को दोपहर के वक्त पुलिस ने एक मकान में दबिश दी। यहां देह व्यापार कराए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई। यहां से दो युवकों सहित करीबन 7-8 लोग पकडक़र थाना ले जाए गए और अंतत: 2 महिलाओं के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
इस मामले में कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वीआईपी रिहायशी क्षेत्र एमपी नगर कालोनी के एक 3 मंजिला मकान में देह व्यापार संचालित कराए जाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रह थी। इसके संबंध में तस्दीक कराने के साथ ही शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उनके नेतृत्व में यहां दबिश दी गई।

पुलिस कर्मियों तथा महिला स्टाफ के साथ दी गई दबिश में उक्त मकान से कुछ युवकों और युवतियों सहित मकान मालकिन को अपने कब्जे में लिया। इन सभी को थाना ले जाया गया। सीएसपी ने बताया कि प्रकरण में 2 महिलाओं की संलिप्तता पाई गई है जिनमें से एक मकान मालकिन व दूसरी उसकी महिला मित्र है। इन दोनों के विरूद्ध पीटा एक्ट की धारा 4, 5, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि महिला मित्र के द्वारा यहां लड़कियां/युवतियां/महिलाएं धंधे के लिए लाई जाती थीं और मालकिन उन्हें कमरा उपलब्ध कराती रही। ग्राहकों से महिला मित्र का सीधा संपर्क रहता था जो यहां बुलाया करती थी। पकड़ी गई युवतियों में एक नाबालिग भी होने की अपुष्ट जानकारी सामने आई है। बहरहाल इस बात की संभावना है कि पुलिस की जांच में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

0 2 ठिकानों की शिकायत, एक पर दबिश
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एमपी नगर के कुछ गणमान्यजनों के द्वारा इस मामले में पुलिस अधीक्षक के समक्ष 2 स्थानों पर देह व्यापार संचालित होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस की टीम ने एक साथ दोनों अड्डों पर दबिश देने की बजाय एक ठिकाने पर दबिश दिया। संभावना है कि इस कार्यवाही के बाद दूसरे ठिकाने पर जिस्मफरोशी का कारोबार बंद कर दिया गया है। बहरहाल पुलिस की छापामार कार्यवाही से इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लग गई है और कालोनी के लोगों ने राहत महसूस करते हुए पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 लंबे अंतराल के बाद हुई कार्यवाही
गौरतलब है कि न सिर्फ एमपी नगर बल्कि शहर और इससे लगे कई क्षेत्रों में देह व्यापार के मामले पूर्व के वर्षों में कई बार पकड़े जा चुके हैं। विगत कुछ वर्षों से इस तरह के मामलों में कार्यवाही नगण्य देखी जा रही थी। लंबे समय अंतराल के बाद यह देह व्यापार पर पहली कार्यवाही है जो जिला पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण के मार्गदर्शन में की गई। देह व्यापार के मामलों में पूर्व में पकड़े गए संचालकों व संलिप्त लोगों पर पुलिस की निगरानी बढ़ाए जाने की आवश्यकता इस मामले में पकड़े जाने के बाद बढ़ गई है जो दबे-छिपे तौर पर जिस्मफरोशी का कारोबार छोटे-बड़े पैमाने पर संचालित कर रहे हैं।