Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeकोरबाKORBA:चालक और मजदूर से लूट,एक को रास्ता दिखाने तो दूसरे को लिफ्ट...

KORBA:चालक और मजदूर से लूट,एक को रास्ता दिखाने तो दूसरे को लिफ्ट के बहाने लूटा

0 4-4 आरोपियों पर चोरी व लूट के दो मामले दर्ज
कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के कटघोरा थाना और मानिकपुर चौकी क्ष्रेत्र में लूटपाट की दो वारदातें हुई हैं। दोनों मामलों में 4-4 आरोपी हैं। कटघोरा पुलिस चोरी और मानिकपुर पुलिस लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सतीश कृष्णा नगर विद्युत मंडल के पीछे गुडयारी थाना गुडयारी जिला रायपुरमें अपने परिवार के साथ में रहता है व ट्रासपोटिंग का काम करता है। वह अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 04 HP 9982 में देवेन्द्र नगर रायपुर के ठेकेदार संजय सोमानी का सामान रायपुर से भैयाथान ले जाने निकला था। तीन काटून सामान एवं 10 बंडल वायर, तीन बंडल कारपेट,06-07 कटून सामान, आयल दुकान से एक ड्रम ऑयल 200 लीटर वाला सर्वे कंपनी का एवं 20 बाल्टी एचपी का ऑयल लोड किया था। इस दौरान कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा हाईवे पुल के पास छोटा हाथी वाहन का पीछे का टायर पंचर हो गया। बनाने के लिए वाहन से पाना-पेंचीस निकाल रहा था कि उसी समय दो मोटर सायकल से 4 लड़के पहुंचे व मदद करेंगे कहकर पहचान बढ़ाया। एक लडका बोला कि इधर सुतर्रा तरफ से भैयाथान जाओगे तो 09 कि.मी. पड़ेगा सीधा जावोगे तो 03 कि.मी. पड़ेगा। रास्ता बातउंगा कहकर छोटा हाथी में वह लड़का बैठ गया। थोड़ा आगे दोराहा पर रुकवाया, उसी समय दो मोटर सायकल से तीन लड़के आ गये फिर चारों लड़के पीड़ित को पकडकर रोड के कुछ दूर ले जाकर पैसा मांगे। पैंट से 3200 रूपये व मोबाईल को निकाल लिए फिर पीड़ित के हाथ को गमछा से बांध दिये व सामने चारों ने पैसा बंटवारा किया। पीड़ित ने कुछ पैसे मांगे तब एक लडका ने 450 रूपये एवं मोबाईल को लौटा दिया और छोटा हाथी को लेकर चले गये। इसके बाद पीड़ित चालक आसपास मदद के लिए गया तो 5-6 लोग मिले जिनसे हाथ को खुलवाया, फिर डायल 112 को फोन कर थाना पहुंचा। गाड़ी एवं सामान किमती लगभग 2 लाख रूपये लूटकर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात 4 आरोपी के विरुद्ध धारा 34, 379-IPC का मामला दर्ज किया गया है।
0 लिफ्ट लेने के बहाने ले जाकर लूटा
दूसरे मामले में पुलिस चौकी मानिकपुर अंतर्गत कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास रहकर रोजी-मजदूरी का काम करने वाले शुभम से लूटपाट की गई।28 जून की रात शुभम 11 बजे अपने मोटरसायकल से दूध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। वहां पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल ने बोला कि हमारे पास मोटर सायकल नहीं है,मदद कर मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो। शुभम उनको अपने मोटर सायकल से मुड़ापार के पास ले गया तो कब्रिस्तान के पास छोड़ने को कहा। वहां पहुंचे तो सतीश बेला और राम साहू शराब पी रहे थे। फिर सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू मिलकर शुभम को मारने पीटने का भय दिखाकर पर्स,नगदी रकम 8300 रूपये,आधार कार्ड, रियलम मी नोर्जो 58-ए प्राईम का दो सिम लगा एन्ड्राईड मोबाईल 8000 रूपये,चांदी का ब्रेसलेट, 4 नग कान का सोना का बाली कुल कीमती करीबन 29,800 रूपये को लूट कर ले गये। भयभीत शुभम पटेल ऊर्फ शुभ ने बाद में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला, राम साहू के विरुद्ध धारा 34, 392 भादवि आया जुर्म दर्ज किया गया है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments