Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़आंगनबाड़ी में पल रहा था कोबरा का कुनबा,देखकर होश उड़े

आंगनबाड़ी में पल रहा था कोबरा का कुनबा,देखकर होश उड़े

0 कोबरा के साथ मिले 19 संपोले,25 अण्डे

मुंगेली(खटपट न्यूज़)। जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र में खतरनाक कोबरा सांप और उसके 19 बच्चे मिले हैं। इसके अलावा 25 अविकसित अंडे भी मिले हैं।
दरअसल ग्राम धरमपुरा के आंगनबाड़ी की सहायिका शुक्रवार को केंद्र खोलने गई थी। इसके बाद दरवाजा खोलने पर उसकी नजर पड़ी तो उसने एक साथ इतने सांपों को देखा। वह वहां से डरकर भाग गई।उसने गांववालों को बताया कि केन्द्र में एक बड़ा सा सांप है और कुछ छोटे सांप भी वहां पर मौजूद हैं। जानकारी मिलने पर गांव के लोग केन्द्र पहुंच गए। उन्होंने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। रेस्क्यू टीम कमरे के अंदर घुसी तब लोगों को पता चला कि यह खतरनाक कोबरा सांप है। कमरे में बने छोटे गड्ढे में 19 छोटे सांप भी थे। पास में गड्ढे खोदने पर अंदर से 25 अविकसित अंडे भी मिले।
रेस्क्यू टीम ने खतरनाक कोबरा और उसके बच्चों को पकड़ने काफी मशक्कत की। राहत की बात ये रही कि जिस समय ये सांप मिले, उस समय केंद्र में कोई बच्चा नहीं था अन्यथा कोई हादसा भी हो सकता था। फिलहाल रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments