Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeकोरबाKORBA:ट्रेलरों में भिड़ंत,दोनों के चालक की मौत

KORBA:ट्रेलरों में भिड़ंत,दोनों के चालक की मौत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले में कोरबा-दर्री मार्ग पर 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत की हौलनाक घटना की चर्चा थमी नही है कि आज तड़के दो ट्रेलर की सीधी टक्कर में दोनों ट्रेलर के चालक की मौत हो गई। जिले में रविवार हादसों का दिन रहा जिसने 5 जानें ले ली।

मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली -बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के सराईपाली परियोजना बुडबुड खदान गेट के समीप आज तड़के ट्रेलर क्रमांक CG 14 D 1474 और CG 10 BH 6783 में टक्कर हो गई। दोनों ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए। आनन- फानन में पाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पंहुची तब तक दोनों गंभीर घायल अवस्था में पड़े रहे। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन चिपक गया। केबिन को कटवाकर दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन दोनों की सांस थम चुकी थी। बता दें, कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोरलेन का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है,कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है। ऐसे में एक ही सड़क पर आवाजाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments