Friday, October 18, 2024
Homeकोरबादादी-पोती से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार,4 फरार,मामला डकैती में तब्दील

दादी-पोती से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार,4 फरार,मामला डकैती में तब्दील

कोरबा(खटपट न्यूज़)। एमपी नगर कॉलोनी में दादी और पोती को सेलो टेप से बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 आरोपी फरार हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही लूट का यह मामला अब डकैती में तब्दील हो गया है। पुलिस ने 20 लाख रुपए के जेवरात व नगदी रकम जप्त किए हैं।
घटना दिनांक 24 जून को रात करीब 8 बजे प्रार्थिया रितु निर्मलकर अपनी दादी रंभा बाई के साथ एलआईजी 08 एम.पी. नगर निवास में थी तब 4 नकाबपोश घर में जबरन घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम लूट की घटना घटित कर भाग गये थे। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर थाना सिविल लाईन एवं सायबर सेल की टीम ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं आने जाने के रास्तों का चेकिंग किया। घटना स्थल पर फॉरेसिंक टीम फोटोग्राफर, डाग स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए। अलग अलग चार टीम बनायी गई। सायबर सेल और थाना रामुपर के स्टॉफ माल मशरुका आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी। दो टीमें तकनीकी रूप से सीसीटीव्ही कैमरे को चेक करने में एवं एक टीमे मोबाइल तकनीकी विष्लेशण, एक टीम मैदानी क्षेत्र में लगी हुई थी। परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर प्रार्थिया की मां सुमन निर्मलकर ने बताया कि घर में दो दिन पहले भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर तथा अनिल महाराज आये थे। वे लोग बदमाश प्रवृति के हैं मुझे आशंका है कि वे लोग ही मेरे घर में करायें होंगे। जो चार व्यक्ति लूटपाट किए थे उसमें भोला उर्फ प्रकाश एवं अनिल महाराज नहीं लूटपाट थे। फिर भी पुलिस दोनों पर अपना काम कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि प्रार्थिया के भांजा भोला एवं अनिल महाराज लूट की घटना को अंजाम दिए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम बनाकर ग्राम अमोरा अकलतरा जाकर भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर एवं उसके साथी अनिल शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पहले तो घटना करने से इनकार किया। बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आईपीएल मैच में सट्टा खेलने के दौरान आरोपी के ऊपर 5 लाख का कर्जा हो गया था। जो अन्य आरोपियों अनिल शर्मा, सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज धृतलहरे एवं अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी निवासी अमोरा मिलकर एवं आरोपियों के अन्य साथी के उपर भी कर्जा का दबाव था। आरोपी ने बताया कि मामा राजकुमार निर्मलकर के पास काफी पैसा और सोना चांदी है और वे लोग कुछ दिनों से घर में भी नहीं है। जिसके बाद दिनांक 22.06.2023 को गाड़ी KWID कार नंबर सीजी 11 ए.व्ही.
8487 से अमोरा से कोरबा राजकुमार निर्मलकर के घर नानी और बहन को नरियरा से छोड़ने आये थे। घर को तथा आसपास के इलाके को अच्छी तरह घूमकर देख लिये थे। दिनांक 23.06.2023 को आरोपियों अनिल शर्मा (महाराज), सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज घृतलहरे सभी निवासी अमोरा तथा अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी KWID कार में कोरबा आकर प्रार्थिया के घर एवं आसपास के इलाके को रेकी कर योजना बनाए। योजना मुताबिक दिनांक 24.06.2023 को आरोपी लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 ए.पी. 3157 में सेन्टी उर्फ निखिल, टिल्लू और कैलाश तथा अनिल शर्मा की मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स काले कलर की बिना नंबर प्लेट में अनिल शर्मा तथा सूरज बैठकर कोरबा आये। जो भोला एवं अनिल शर्मा घर के नीचे देख रहे थे। सेन्टी उर्फ निखिल, पिल्लू सूरज और कैलाश मुंह में कपड़ा बांध कर घर में घुसे तथा करीब आधे घंटे बाद वहां से एक सफेद झोले में सोना चांदी और नगद रकम को लूट कर भाग गए। सभी अपने अपने मोटर सायकल में अमोरा पहुंच गये। लूट के अन्य चार आरोपी फरार हैं।
जप्त मशरूकाः-
आरोपियो से नगद 1 लाख 60 हजार रुपए, सोने का सामान-सोने का दो नग मंगलसूत्र, सोने का एक नग रानी हार, सोने का झुमका, सोने का तीन जोड़ी झोलवाला झुमका, सोने का एक जोड़ी लटकन चैन, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, एक नग सोने का ईयर रिंग, सोने का एक नग चैन, सोने का दो जोड़ी कंगन बरामद किया गया है। आरोपियों से चांदी का सामान-एक नग चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी चांदी का हाथ पोस, एक जोड़ी चांदी का छोटा पायल, एक नग चांदी का काजल दान, एक जोड़ी चांदी का सिदूर डिब्बी, एक नग चाबी छल्ला, दो जोडी चांदी का बड़ा बिछिया, एक जोड़ी कंगन, 30 नग चांदी सिक्का जिसमें गणेश और लक्ष्मी का चित्र बना हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी:- प्रकाश निर्मलकर उर्फ भोला पिता रामरतन निर्मलकर उम्र 27 वर्ष,अनिल शर्मा उर्फ महाराज पिता स्व. उद्वव प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष दोनों साकिन ग्राम अमोरा थाना मुलमुला अकलतरा।

0 इनकी रही अहम भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन रामपुर स्टॉफ सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि राकेश गुप्ता, आर. राकेश कर्ष, आर. जितेंद्र सोनी, आर. प्रकाश चंद्रा, आर. संदीप भगत, आर. दीप नरायण त्रिपाठी, आर. तिपेंद्र तंवर, आर. सुरेंद्र राठिया (सायबर सेल) सउनि राकेश सिंह, प्रआर. राम पाण्डे, प्रआर. गुन सिन्हा, प्रआर. चक्रधर राठौर, प्रआर राजेश कंवर, आर. आलोक टोप्पो, आर. प्रशांत सिंह, आर. रितेश शर्मा, आर. डेमन ओग्रे, मआर रेणु टोप्पो, आर. सुशील यादव, आर. विरकेश्वर प्रताप सिंह, आर. रवि कुमार चौबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments