Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:एम्बुलेन्स दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित दो घायल

KORBA:एम्बुलेन्स दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित दो घायल


कोरबा(खटपट न्यूज़)। मरीज को छोड़कर लौट रही एक एंबुलेंस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक सहित सवार एक अन्य सड़क पर पड़े रहे जिन्हें डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना आज सुबह 6.35 बजे ग्राम मडई, थाना बांगो की है। 112 के सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सुचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते ग्राम-मडई पहुंची। यहां देखा कि एक मिनी एंबुलेंस क्रमांक CG.15.DT.5382 का चालक जो बिलासपुर से मरीज छोड़कर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे, वाहन चालक संतोष सिंह पिता भरत सिंह उम्र 36 वर्ष व एक अन्य मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद अबदार उम्र 38 वर्ष नींद के कारण झपकी आने से रोड किनारे डिवाइडर से जा टकराए। टीम ने देखा की दोनों घायलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है जिन्हें मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस की सहायता से बेहतर उपचार हेतु समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है। ईआरव्ही टीम द्वारा उक्त घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी बांगो को फोन द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments