
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा शहर के पावर हाउस रोड से तुलसी नगर जाने वाले मार्ग में नवनिर्मित श्री राम दरबार में भगवान श्री राम-लक्ष्मण-जानकी एवं शिव-पार्वती, मां अष्टभुजी, भगवान गणेश और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 2 दिन से चल रहे आयोजन के अंतिम दिवस सोमवार को प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा सुनाई। सुश्री जया किशोरी ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों व श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इसके पश्चात श्री राम दरबार में भगवान की महाआरती की गई।

महा आरती के दौरान समूचा राम मंदिर और परिसर भव्य आतिशबाजी से गूंज उठा और आतिशबाजी की रोशनी में पूरा राम मंदिर नहा उठा। आतिशबाजी का आकर्षण देखते ही बनता था जिसे यहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरे में कैद किया।

श्री राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा और सुश्री जया किशोरी के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए कोरबा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन और अनेक विशिष्ट गणमान्यजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्री राम दरबार की दिव्यता और सुंदरता लोगों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर रही है। यहां अंचल के गायक कलाकार बसंत वैष्णव और उनकी टीम के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इन गीतों पर नगरजन झूम कर नाचे।
