Saturday, April 19, 2025
HomeकोरबाKORBA के दंपत्ति ने ठगे 2.50 करोड़ से अधिक रकम

KORBA के दंपत्ति ने ठगे 2.50 करोड़ से अधिक रकम

0 6 माह में रकम दोगुना का दिया झांसा

0 बिलासपुर से आई पुलिस बाल्को से पकड़ कर ले गई

बिलासपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। वाटर प्लांट मैं निवेश करने और 6 माह में पैसा डबल हो जाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक दंपत्ति को बिलासपुर की पुलिस ने बालको से गिरफ्तार किया है।
दिनांक 28/04/23 को प्रार्थीया अहाना फ्रांसिस निवासी व्यापार विहार थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ने थाना में एक लिखित आवेदन पेश किया। सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया व उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 6 महीने में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया। इन पर धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान यह पता चला है कि आरोपीगण ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं।।प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अल्कलाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 6 माह में पैसे डबल हो जाने की बात बोलकर धीरे-धीरे 3 लाख से अधिक रकम ले लिए थे। आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी करने की जानकारी मिली है। उक्त ठगी की रकम ढाई करोड़ से भी ज्यादा होना पता चला है।
तारबहार पुलिस ने आरोपियों सुभाष ताती पिता स्व गोविंदराम ताती उम्र 48 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 297 सेक्टर सी टाइप व मीना ताती उर्फ नीना ताती पति सुभाष ताती उम्र 38 वर्ष को सोमवार को कोरबा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, जय बंजारे,शारदा भगत,अजय सिंह, अमित सिंह, मुरली भार्गव, संदीप शर्मा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments