0 विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रही वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण
बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। एक रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के आ जाने से संबंधित वायरल वीडियो पर रेल प्रशासन ने तकनीकी जानकारी मीडिया से साझा की है।
रेलवे प्रशासन ने जारी बयान में कहा है कि विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रही वीडियो जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि दो गाड़ी आमने सामने खड़ी है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है | रेलवे सामान्य नियम के अनुसार जहां भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है, वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इन गाड़ियों का परिचालन भी इसी नियम के अनुसार किया गया। रेलवे के अलग-अलग खंडों के ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन में गाड़ियों का परिचालन इसी नियम के अनुसार किया जाता है।
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत शनिवार को बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर- चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी एक ही पटरी पर थे। मेमू लोकल कोरबा आ रही थी। दोनों गाड़ियों को एक ट्रेक पर देख यात्री उतरे और उन्होंने इस मंजर को देखा तो वह ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते एक बड़ा हादसा उन्होंने टाल दिया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया जिससे लोगों में चर्चा होती रही। बाद में रेलवे ने तकनीकी जानकारी को मीडिया में साझा किया।