Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeअम्बिकापुरCG:BJP नेता के बिगड़े बोल,कहा-आपका विधायक 4 महीने बाद RTI लगाएगा,दारू पिलाएगा…

CG:BJP नेता के बिगड़े बोल,कहा-आपका विधायक 4 महीने बाद RTI लगाएगा,दारू पिलाएगा…

एमसीबी(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े से एक बार फिर बिगड़े बोल निकले। अब पूर्व मंत्री ने विधायक गुलाब कामरो के संबंध में विवादित बातें कही।
श्री राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा।
इस तरह के उद्बोधन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं, अब बहुत कम दिन है। चार महीना और बचा है. आपका विधायक फिर वही आरटीआई लगाएगा। यह सुनकर कार्यकर्ता तालियां बजाते हैं। इससे आगे राजवाड़े कहते हैं, वही काम बचा है… चार महीने के बाद फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा। अरे मैं जानता हूं उसको यार… गुलाब सिंह विधायक थे, उसके घर में रहता था. मैं भी जाता था. तब उसे बुलाए, खाना बनावय, दारू ढो के लावय और हम लोगों को पिलाय। बताया जा रहा है कि श्री राजवाड़े मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले के जनकपुर में गुरुवार को आयोजित आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments