Saturday, February 8, 2025
Homeदेश-विदेशनहर में डूबने से दो भाई की मौत, सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों...

नहर में डूबने से दो भाई की मौत, सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को निकाला गया बाहर

राजस्थान। घर से दवा लेने निकले दो भाई की मौत नहर में डूबने से हो गई। घटना रेवाड़ी जिले की बताई जा रही है। दोनों ही युवक रिश्तेदारी में भाई थे। युवकों के डूबने का पता नहर किनारे खड़ी बाइक और कपड़ों से लगा। दो घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को तलाशकर बाहर निकाला गया।

पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के कोट कासिम क्षेत्र में रह रहा विक्रम मूल रूप से रेवाड़ी जिला के गांव पातुहेड़ा का रहने वाला था। उसके बुआ के बेटे राजस्थान के ही बहरोड निवासी पवन को पथरी की शिकायत थी। शुक्रवार शाम को वह दवा लेने के लिए आया था। विक्रम उसे देसी दवा दिलाने के लिए पातुहेड़ा लेकर आया। इसी दौरान दोनों बाइक लेकर एनएच-48 से गुजर रहे थे। रास्ते में नहर पर नहाने के लिए रुक गए। दोनों ने बाइक किनारे पर खड़ी कर दी और कपड़े उतारकर नहर में उतर गए। बताया जा रहा है कि पवन तैरना नहीं जानता था। पुलिस को अंदेशा है कि नहर में पानी अधिक होने के चलते पवन डूबने लगा तो विक्रम उसे बचाने के लिए प्रयास करने लगा। लेकिन वह भी डूब गया। जब स्थानीय लोगों ने बाइक और कपड़े देखे तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद 2 घंटे में शवों को तलाशकर बाहर निकाला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments