Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदेश-विदेशखाकी वर्दी को देख भागने लगे चोरी करने वाले गैंग के दो...

खाकी वर्दी को देख भागने लगे चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, ऐसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम

आगरा। नशीला पदार्थ सुंघा कर चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को फतेहाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इसके बाद इसे जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से 265 ग्राम अल्प्राजोलम नामक नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से एक पैरोल पर छूटा है और 5 बार जेल जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को फतेहाबाद पुलिस फिरोजाबाद किराए पर उपनिरीक्षक जितेंद्र गौतम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच फिरोजाबाद की ओर से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर उनकी तलाशी ली तो दोनों ही युवकों के पास 265 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रमाकांत पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी नगला मावई थाना फतेहाबाद, बंटी पुत्र स्वर्गीय राकेश निवासी मोहल्ला कानूनगो यान थाना फतेहाबाद बताया। तलाशी के दौरान रमाकांत के पास से 135 ग्राम अल्प्राजोलम और बंटी के पास से 130 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इन दोनों ने बताया कि वह नशीला पदार्थ सुंघा कर चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा में जेल भेज दिया है। बदमाश बंटी थाना फतेहाबाद से लगभग 5 बार जेल जा चुका है। इस समय यह पैरोल पर चल रहा है जिसके विरूद्ध यूपी गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की कार्रवाई पूर्व हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments