रायपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय अनुसार एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कुल 167 अधिकारी व कर्मियों का तबादला किया है। इस तबादला से कोरबा सहित प्रदेश भर के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। कोरबा जिले से निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, राजेश कुमार चंद्रवंशी, अभय सिंह बैस, एसआई महेंद्र पांडेय प्रभावित हुए हैं। 17 एसआई, 67 निरीक्षक और 83 एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक प्रभावित हुए हैं।