Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़BREAK:कार से आये,अपहरण कर चलते बने, तलाश में नाकाबंदी

BREAK:कार से आये,अपहरण कर चलते बने, तलाश में नाकाबंदी

रायपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुंदर नगर इलाके में शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण हुआ। सूत्रों के मुताबिक इंटीरियर डिज़ाइनर युवक का नाम सिद्धार्थ आसाटकर 30 साल है। वह अपनी दुकान में कर्मचारी के साथ बैठा था तभी इनोवा कार दुकान के सामने खड़ी हुई। कार से उतरकर तीन-चार युवक दुकान में घुसे और दुकान मालिक को कालर पकड़कर मारते हुए खींचकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। दुकान के नौकर ने घर के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस टीम जांच में जुटी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। पुलिस ने युवक की तलाश में शहर भर में नाकाबंदी कर दी है।
राजधानी में आये दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस भी अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते जा रहे है, मगर रायपुर में देर रात हुए अपहरण की वारदात के बाद रायपुर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और शहर भर की गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।
0 नाकाबंदी कर हो रही तलाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देव चरण पटेल ने बताया कि ये वारदात रात 9 बजे की है। युवक सिद्धार्थ सुंदर नगर स्थित अपनी दुकान में बैठा था जिसके पास 3 लोग इनोवा में सवार होकर आए और उससे वाद-विवाद करने लगे जिसके बाद युवक से मारपीट करते हुए युवक को इनोवा में बैठकर ले गए। इस वारदात के बाद से शहर भर में नाकेबंदी कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments