Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाबर्तनों के बीच जहरीला कोबरा,अविनाश ने किया रेस्क्यू

बर्तनों के बीच जहरीला कोबरा,अविनाश ने किया रेस्क्यू

कोरबा (खटपट न्यूज़)। जहां आए दिनों नए-नए प्रजाति के जीव जंतु मिल रहे हैं वहीं कोरबा में सांपो की नई प्रजाति भी आए दिन मिलती रहती है और यह गलत नहीं होगा की हम कोरबा जिला को नाग लोक के नाम से पुकारे, जहां किंग कोबरा जैसा दुनिया का सबसे विषैले सांप का मिलना आम बात हो गया है। इसी कड़ी में शहर से करीब 32 किलोमीटर दूर करतला तहसील अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपली के एक घर में सदस्यों के होश उस समय उड़ गए ,जब उनके घर में एक विषैला कोबरा सांप दिखा। करीब 1:30 बजे सेंद्रीपाली निवासी अशोक कंवर के घर में एक 3.5 फिट लंबा विषैला कोबरा सांप देखा गया ,जिसके बाद घर के सभी सदस्यों के बीच डर का माहौल बन गया था। आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव के द्वारा सांप को रेस्क्यू किया गया। अविनाश ने बताया कि करीब 1:30 बजे उरगा थाना 112 हेल्पलाइन नम्बर के द्वारा उन्हें घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद अविनाश यादव के द्वारा देरी ना करते हुए अपने संस्था के सदस्य अजय और तिलक के साथ मौके पर पहुंच कर देखा गया की सांप घर के किचन में बर्तनों के बीच छुपा हुआ है। सांप को देखने के बाद बड़ी ही सूझ बूझ के साथ अविनाश यादव के द्वारा सांप को निकाला गया और सुरक्षित डब्बे में डाल कर रेस्क्यू कर लिया गया । घर के मुखिया श्री कंवर ने 112 हेल्पलाइन नंबर और रेस्क्यू टीम के इस सेवा की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना देते हुए 112 हेल्पलाइन नंबर के ड्यूटी में पदस्थ अधिकारी के निगरानी में जंगल में छोड़ दिया गया ।
आर.सी.आर.एस संस्था की हेल्पलाइन नंबर – संपर्क करे – अविनाश यादव 9827917848,9009996789,7987957958

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments