Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाग्राम कठरापारा पहुंचे पूर्व MLA श्यामलाल हुआ आत्मीय स्वागत

ग्राम कठरापारा पहुंचे पूर्व MLA श्यामलाल हुआ आत्मीय स्वागत

0 ग्रामीणों की मांग व समस्या शासन-प्रशासन तक रखने का दिया भरोसा

कोरबा(खटपट न्यूज़)। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ग्राम पंचायत कनकी के आश्रित ग्राम कठरापारा पहुंचे। यहां मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर ही श्री कंवर की धनवार समाज के द्वारा अगुवानी की गई। यहां से कार्यक्रम स्थल तक महिला और पुरुष कर्मा नर्तक दलों के द्वारा नृत्य करते हुए श्री कंवर को ले जाया गया।

मंच पर भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना करने के साथ ही ग्राम देवताओं को नमन किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों व ग्रामवासियों तथा करमा नृत्य दल के सदस्यों ने श्री कंवर का पुष्पगुच्छ और पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान श्री कंवर ने कठरापारा सहित ग्राम कनकी, जामबहार, सराईपाली, सरईहांनार, जोगिया रामपुर व अन्य गांवों से आए ग्रामवासियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि जब वे ग्राम जामबाहर गए थे तब कठरापारा के लोगों ने उन्हें अपने गांव आने का न्योता दिया था। उनके आमंत्रण को स्वीकार कर आज यहां पहुंचा हूँ। श्री कंवर ने देवला बाई को धनवार समाज का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में बेहतर काम होगा।

पूर्व विधायक ने बताया कि उन्हें ग्रामवासियों की ओर से विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन दिया गया है। इनका निराकरण शासन-प्रशासन द्वारा किया जाना है। इसके संबंध में मेरे द्वारा इसे आगे बढ़ाया जाएगा और अधिकारियों के समक्ष मांगों को रखूंगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रामपुर विधानसभा प्रवास के दौरान ग्रामवासियों की ओर से सामाजिक भवन के लिए मांग रखी गई। मुख्यमंत्री ने नए नियम का हवाला देते हुए कहा है कि समाज की तरफ से जमीन की रजिस्ट्री करा ली जाए और इसके बाद भवन के लिए स्वीकृति मिल जाएगी।श्री कंवर ने समाज के उपस्थित लोगों से कहा कि वे जमीन की रजिस्ट्री करा लें अथवा दान पत्र बनवा लें तो जिस भी गांव में कहेंगे,वहां सामाजिक भवन बनवाने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर श्री कंवर ने कर्मा नर्तक दल को 500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर धनवार समाज के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments