कोरबा(खटपट न्यूज़)। सर्वेश्वर एनीकेट में मिली एक लड़की की लाश। इलाके में फैली सनसनी। राताखार से दर्री जाने वाले मार्ग में सर्वेश्वर एनीकेट में एक युवती की लाश औंधे मुंह फंसी मिली है। युवती की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। यहां सुबह नहाने के लिए आये लोगों ने शव देखा तो इसका शोर मचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान चांदनी चौरसिया, निवासी कांशी नगर खपरा भट्ठा बुधवारी के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया जिसकी रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलने से विवेचना में तेजी आएगी। परिजनों और परिचितों से आवश्यक पूछताछ की गई है।