Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाचोरी हुआ बैटरी मालिक ने खुद तलाशा,नहीं लौटने पर FIR

चोरी हुआ बैटरी मालिक ने खुद तलाशा,नहीं लौटने पर FIR

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मालवाहक ऑटो चालक की ऑटो से बैटरी और स्टेपनी की चोरी हो गई। ऑटो मालिक ने अपने स्तर पर तलाशा तो बैटरी चना-मुर्रा के दुकान में नजर आई। वापस नहीं लौटाने के कारण चोरी की एफआईआर दर्ज करा दिया है।
किशोर कुमार सोनी बुधवारी बाजार गौरीशंकर मंदिर के पास रहता है। उसका भांजा आयुष सोनी निवासी मानस नगर मनिहारी दुकान चलाता है जिसे किशोर कुमार अपने ऑटो क्रमांक सीजी-10एबी-9162 में बाजार लाना-ले जाना करता है। 24 अप्रैल 2023 को रात 12 बजे सोनगुढ़ा चुईहा बाजार से लौट कर ऑटो में मनिहारी सामान लगी हालत में ऑटो को मानस नगर में भांजा के घर के पास खड़ी कर किशोर सोनी शादी में शामिल होने गृहग्राम किरारी चला गया। दूसरे दिन उसकी बहन ने फोन पर ऑटो से बैटरी और एक स्टेपनी चोरी होने की जानकारी दी। गांव से लौटकर किशोर ने अपने स्तर पर ही चोरी गए सामान की तलाश शुरू की। दर्री के बाजार में अपने बैटरी को चना-मुर्रा दुकानदार पवन यादव निवासी ढोढ़ीपारा हनुमान मंदिर के के द्वारा उपयोग करते देखा। किशोर ने बैटरी के संंबंध में पूछताछ किया तो गोलमोल जवाब मिला। किशोर ने पवन यादव के विरूद्ध सिविल लाइन थाना मेें चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है लेकिन पुलिस स्टेपनी को नहीं तलाश पाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments