
कोरबा(खटपट न्यूज़)। एसईसीएल की मानिकपुर परियोजना खदान में काम करने वाले चालक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की गई।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी निवासी सोनसाय पटेल से आरोपी राजू पटेल की मुलाकात रिपोर्ट दिनांक से 20-25 दिन पहले हुई थी। वह शादी के लिए लडक़ी देखने के नाम पर सोनसाय के घर पहुंचा था। सगा समाज का होने के नाते भरोसा कर सोनसाय अपनी साली को दिखाने के लिए राजू को ग्राम कुदुरमाल ले गया। इस दौरान बातों ही बातों में राजू पटेल ने बताया कि वह पुलिस विभाग में काम करता है और उसकी ऊंची पहुंच है। सोनसाय को एटीएम की गाड़ी चलवाने के लिए नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके लिए 5 लाख रुपए खर्च आना बताया। राजू पटेल की बातों में आकर व एक ही समाज का होने से भरोसा करते हुए 5 लाख रुपए नगद 25 अप्रैल को दे दिया। राजू पटेल पुलिस की वर्दी में शाम करीब 8 बजे सोन साय के घर प्लेटिना मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-10 ईएम- 3807 में सवार होकर पहुंचा था। बाइक के सामने जोहार सगा लिखा था। रुपए लेकर जाने के बाद से राजू पटेल का मोबाइल बंद मिलने लगा। सोन साय ने अपने स्तर पर पता किया तो राजू पटेल के ग्राम भैंसमा- तिलकेजा की तरफ के निवासी होने का पता चला। सोनसाय की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना में राजू के विरूद्ध धारा 171, 419, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।