Monday, March 17, 2025
Homeबिलासपुरकोरोना योद्धाओं को करेंगे सम्मानित विधायक शैलेष पांडेय

कोरोना योद्धाओं को करेंगे सम्मानित विधायक शैलेष पांडेय

बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस पर विधायक शैलेष पांडेय जिले के कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे. विधायक पांडेय ने कहा कि मैं कोरोना योद्धाओं की कुशलता की कामना करता हूं. आप लोग बिलासपुर के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, उसके लिए पूरी जनता की तरफ से आपका आभारी हूं.

पिछले 5 महीने से देश और प्रदेश तथा बिलासपुर जिला कोरोना की महामारी से संघर्ष कर रहा है. इस लड़ाई में सभी वर्गों का बहुत योगदान है, जिसमें मेडिकल फील्ड, प्रशासन, पुलिस विभाग, ट्रैफिक, निगम प्रशासन, खाद्य विभाग और शासन के सभी महत्वपूर्ण विभाग हैं. इसके साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया के पत्रकार साथी और वरिष्ठ जन, महिलाएं,युवा वर्ग व सभी व्यापारी साथी शामिल हैं. सभी ने अनेक प्रकार से अपना बहुमूल्य सहयोग दिया है. जिसके कारण हम बिलासपुर को बहुत हद तक सुरक्षित रख पाए हैं. इसलिए 15 अगस्त को सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments