रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्विरोध ओलंपिक संघ अध्यक्ष चुने गए. महासचिव पद पर गुरुचरण सिंह होरा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए आज हुई बैठक में केवल कोषाध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव हुआ, जिसमें साहिराम जाखड़ ने 52 वोट हासिल कर जीत हासिल की, शेष 10 उपाध्यक्ष और 6 सहसचिव के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ. उपाध्यक्ष पद पर डॉ. ए. फरिश्ता, अखिल धगट, बसीर अहमद खान, देवेंद्र यादव, गजराज पगारिया, जीएस भांमरा, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, विजय अग्रवाल और विनोद चंद्राकर चुने गए. वहीं सहसचिव के 6 पदों पर अभिजीत मिश्रा, अरुण कुमार द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव, एनआर परासर, विजय कुमार अग्रवाल और डॉ. विष्णु श्रीवास्तव निर्वाचित हुए.