0आपसी कहा-सुनी में हुई थी घटना
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230516_190140-906x1024.jpg)
कोरबा (खटपट न्यूज़)। आपसी कहा-सुनी में 2 दोस्तों के बीच विवाद हो गया और एक दोस्त ने डंडे से दूसरे दोस्त को पीट दिया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर हालत में पहुंचा और सिम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कल मृतक का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया गया। पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए मर्ग डायरी व रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार घटना रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भुलसीडीह दर्रापारा की है। यहां रहने वाले बसंत कुमार पिता जगदेव 35 वर्ष और राज कंवर पिता स्व. बिरजूराम 30 वर्ष आपस में दोस्त हैं और कोरबा में चावल गोदाम के बगल काम करते हैं। 14 मई को दोनों अपना पेमेंट लेने के लिए कार्यस्थल पर आए और इसके बाद शराब पीकर गांव वापस लौटे। बसंत के घर के सामने दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई और राज ने पास पड़े डंडे को उठाकर बसंत पर हमला कर दिया। डंडे की चोट सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लगने से बसंत वहीं गिर पड़ा। इसकी जानकारी परिजनों को होते ही बसंत को आनन-फानन में संजीवनी 108 एम्बुलेंस के जरिए शाम करीब 7 बजे जिला अस्पताल लाया जाकर भर्ती कराया गया। 15 मई को सुबह लगभग 10 बजे बसंत को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया जहां लगभग 12.30 बजे बसंत ने दम तोड़ दिया। सिम्स चौकी पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कल शव को ग्राम भुलसीडीह लाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बारे में रजगामार पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं पहुंची है और न ही कोई रिपोर्ट मृतक के परिजन की ओर से दर्ज कराई गई है। सिम्स अस्पताल चौकी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर यहां कायमी किया जाएगा और कोई शिकायत मिलने पर अग्रिम विवेचना संभव हो सकेगी। फिलहाल पुलिस द्वारा अपने स्तर पर जानकारी प्राप्त की गई है।