कोरबा (खटपट न्यूज)। गोवा में आयोजित हुए मिस्टर-मिस-मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 ब्यूटी प्रेजेंट कांटेस्ट में कोरबा जिले की माही सांवरिया ने भी अपना जलवा बिखेरा। विभिन्न राउंड को पार करते हुए माही ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। माही सांवरिया की इस उपलब्धि से कोरबा का नाम रोशन हुआ है। मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनाकर एवं खिताब भेंटकर माही को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लाक की हाईस्कूल शिक्षिका मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का खिताब जीतीं हैं। इसी तरह भिलाई की झिलमिल बैनर्जी को मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब मिला है। स्पर्धा में देश भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ से शामिल प्रतिभागियों को इस प्रतिस्पर्धा में खिताब मिलने से छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर एसएस फाउंडेशन की डायरेक्टर शिखा साहू, मशहूर मॉडल व मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। श्री खंडेलवाल ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf