कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक युवक के साथ 3 लोगों ने मिलकर मारपीट किया। उसे धमकाया कि इस बार नेतागिरी करते दिखे तो जान से मार देंगे।
कटघोरा थाना अंतर्गत वार्ड 7 रानी लक्ष्मी बाई नगर के निवासी अरमान सिद्दिकी पिता स्व. मौलाना शहबानुल कादरी 32 वर्ष के साथ यह घटना हुई। वह 5 मई की रात वह शादी समारोह से लौट रहा था कि रात 11.40 बजे सोनू खान, छोटे खान के द्वारा गाली-गलौच एवं मारपीट किया गया। शब्बीर खान ने कान्हा रेस्टोरेंट के पास अरमान की कार के सामने मोटर साइकिल अड़ा दिया, फिर कार से अरमान को उतार कर मारपीट करते हुए कहा कि इस बार नेतागिरी करते दिखे तो जान से मार देंगे। अरमान को सड़क पर लिटाकर गला दबा दिया और लात-घूसों से मारा। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे अरमान सिद्दिकी ने मामले की रिपोर्ट कटघोरा थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने मो. इब्राहिम खान, अब्दुल इशरार व शब्बीर खान के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34, 341 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf