Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:चोरी के कटिंग माल 150 टन से भरा यार्ड सील

KORBA:चोरी के कटिंग माल 150 टन से भरा यार्ड सील

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 150 टन वजन का कीमती लगभग 60 लाख रुपये के लोहे के स्क्रेप ,घरेलू गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर ,लोहे का दरवाजा,पाइप, वाहनों के बॉडी पार्ट्स आदि जब तक किया है।

आरोपी नूर आलम पिता मोहम्मद मूर्तजा 30 वर्ष टीपी नगर के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के साथ-साथ यार्ड को सील कर दिया गया है।

बताया गया कि टीपी नगर स्थित यार्ड में भारी मात्रा में अवैध रूप से चोरी का स्क्रैप नूर आलम द्वारा रखा गया था।सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश बाद सीएसईबी चौकी पुलिस ने मदन जैन गली में स्थित नूर आलम के यार्ड में रेड कार्यवाही किया। नूर आलम अपने यार्ड में अवैध रूप से स्क्रैप होने से आनाकानी करता रहा।

यार्ड को चेक करने पर भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप छोटे बड़े वाहनों के टुकड़े,लोहे का पाइप,लोहे का सरिया,लोहे का प्लेट,वाहनों के चेचिस,ऑक्सीजन सिलेंडर,गैस सिलेंडर एवं अन्य लोहे के सामान मिले जिसके संबंध में नूर आलम कोई कागजात पेश कर सका। अवैध संपत्ति पाए जाने पर मौके पर करीब 150 टन लोहे का स्क्रैप कीमत लगभग 60,00000 को जप्त कर यार्ड को सीलबंद किया गया। आरोपी नूर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। सूत्र बताते हैं कि यार्ड में भरे कबाड़ की कीमत करोड़ से कम नहीं है।

0 कोतवाली पुलिस ने भी की कार्यवाही
इसी कड़ी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर राताखार के एक कबाड़ दुकान में दबिश दी। यहां कबाड़ व्यवसायी राजेश कुमार उपाध्याय पिता मनहरण लाल उपाध्याय उम्र 55 वर्ष साकिन राताखार अटल आवास के दुकान में चोरी का ट्रेलर वाहन का लोहे का चेचिस का टुकड़ा एवं अन्य चोरी का अवैध कबाड़ समान रखा मिला। कुल वजनी लगभग 3 टन व कीमती लगभग एक लाख रूपये का कबाड़ जप्त किया। चोरी का मशरूका होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. / 379 भा.द.वि. के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी राजेश कुमार उपाध्याय को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments