Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूद विधानसभा के हंचलपुर गौठान का...

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूद विधानसभा के हंचलपुर गौठान का किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री ने रीपा के अंतर्गत गोबर पेंट, जैविक खाद व केंचुआ उत्पादन के कार्यों का लिया जायजा

महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात,आर्थिक स्वावलंबन की दी शुभकामनाएं

अलग-अलग गतिविधियों से हंचलपुर गौठान में लाखों रूपए की हो रही है आय

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे,

रायपुर(खटपट न्यूज़)। प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री आज धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरूआत कुरूद विधानसभा के हंचलपुर गौठान के निरीक्षण से की.

यहां पर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के अंतर्गत आजीविका संवर्धन के लिए 71.91 लाख रूपए की लागत से  शेड निर्माण किया गया है.  गौठान में अलग-अलग गतिविधियां महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित की जा रही हैं.

गौठान के अंतर्गत गोबर पेंट इकाई का भी संचालन किया जा रहा है. चंचल महिला स्व सहायता समूह द्वारा यहां पर प्राकृतिक गोबर पेंट का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक यहां 1200 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का उत्पादन और  300 लीटर का विक्रय हो चुका है जिससे समूह को 67,500 रूपए की आय हुई है.

जैविक खाद निर्माण का कार्य करते हुए यहां पर 730.68 क्विंटल गोबर खरीदी की जा चुकी है. इससे महिला समूह को 2. लाख 72 हजार रूपए की आय प्राप्त हुई है.

हंचलपुर गौठान में केचुआ उत्पादन करते हुए  महामाया कृषक अभिरुचि महिला स्व सहायता समूह  35.24  क्विंटल केंचुआ उत्पादन कर चुकी है और इसमें से 21 क्विंटल केंचुआ का बिक्री से समूह को 5 लाख 51 हजार रूपए का लाभ हुआ है.

इन गतिविधियों के साथ यहां पर मशरूम उत्पादन,बकरी पालन, मुर्गी पालन, अण्डा विक्रय, मछली पालन के कार्य भी किए जा रहे हैं जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है.

हंचलपुर गौठान समिति की महिला सदस्यों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
हंचलपुर गौठान समिति की महिला सदस्यों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हंचलपुर गौठान का निरीक्षण करते हुए गौठान में गोबर पेंट निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और पेंट निर्माण का पूरा काम देखा.

इस दौरान महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गुलाब का एक फूल भेंट स्वरूप दिया जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे समय अपने हाथों में पकड़े हुए ही गौठान का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने हंचलपुर गौठान के स्वरूप और यहां काम कर रही  महिला सदस्यों के मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की महिलाओं की सशक्तिकरण से ही प्रदेश भी सशक्त होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments