Monday, April 21, 2025
Homeकोरोनाकोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित 6 माह के बच्चे की मौत, तीन...

कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित 6 माह के बच्चे की मौत, तीन दिन पहले किया गया था भर्ती

बलौदाबाजार। कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित छह माह के बच्चे की मौत हो गई. मौत की पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी ने की है. बच्चे के माता-पिता समेत परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. रिपोर्ट के बाद सभी को पांच अगस्त को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सीएमएचओ सोनवानी ने बताया कि बच्चे को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल लाया गया था. बच्चे के माता-पिता सहित परिवार के 7 लोग संक्रमित थे. गुरुवार को देर रात अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है. बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. प्रोटोकॉल के तहत बच्चे के परिजनों को शव सौंपी जाएगी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की ये दूसरी मौत है. इससे पहले बिलाईगढ़ ब्लॉक के एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी.जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 434 तक पहुंच गई है. इनमें से इलाज़ के बाद 361 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments