Friday, October 25, 2024
Homeकोरबाबांध का बढ़ा जल स्तर, बांगो बांध का एक और दर्री बरॉज...

बांध का बढ़ा जल स्तर, बांगो बांध का एक और दर्री बरॉज के दो गेट खोले गए

कोरबा। चालू मानसून मौसम में हुई अच्छी बारिश से जिले का मिनीमाता बांगो बांध पानी से लबालब भर गया है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को मिनी माता बांगो बांध का गेट नम्बर 6 खोल दिया गया है, एक गेट खोलकर 4 हजार 84 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर दर्री बराज के भी गेट नम्बर 12 और गेट नम्बर 4 दो गेट भी खोले दिए गए हैं। करीब 8 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता ने गुरुवार रात्रि या कल 7 अगस्त को बांध के गेट खोलने की संभावना जताई थी। कार्यपालन अभियंता ने इस संबंध में कलेक्टर को भी पत्र द्वारा सूचित किया था। पानी छोड़े जाने से में बांध के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन द्वारा बांध केे निचले क्षेत्रों में और नदी किनारे रहने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना जारी की गई थी साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments