कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोविड-19 का संक्रमण पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कोरबा जिला भी इससे अछूता नहीं रह गया। यहां भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक साथ 21 मामले कोरबा जिले में दर्ज किए गए जो इस बार अभी तक का बड़ा आंकड़ा है। जिले में बुधवार तक की स्थिति में 76 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी की एक बार फिर जरूरत पड़ गई है लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोग ऐहतियात बरतने में कोताही दिखा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों इत्यादि जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के नियम का पालन करते लोग देखे नहीं जा रहे। समय रहते कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए तो कहीं ना कहीं इसके संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है।