मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां छूही खदान में खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई जिसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
मामला खड़गवा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक ग्राम बंजारीडांड मौहारी पारा के लोहरिया नदी में मजदूर छूही मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हादसा हो गया। माना जा रहा है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद तुरंत सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव भी मौके पर पहुंचीं। हादसा शाम के 6 बजे के आस-पास का है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं।