कोरबा(खटपट न्यूज़)। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कोरबा जिले के प्रशासन प्रमुख जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक,सीईओ,आयुक्त,डीएसपी,पर्यावरण अधिकारी,श्रम अधिकारी, डिप्टी जिलाधीश,मेडिकल कॉलेज के डीन एवं जिला शिक्षाधिकारी सभी को बाबा साहेब की फ़ोटो भेट करके जयंती मनाई गई एवं एक अनोखी पहल की शुरुवात की गई।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — भारत के संविधान के रचियता 32 डिग्री,9भाषाओं के ज्ञानी भारत देश को एक धागे में पिरोने के लिए सदैव कार्य किया जाति भेदभाव को खत्म करने वाले हम सबके बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के जंयती के अवसर पर बाबा साहेब की फ़ोटो भेट की गई।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आराधना तंवर,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, महासचिव आरती गोश्वामी, रिंकू आदिले,युकां उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में बाते रखी। इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा, युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव दीपक दास महन्त,जयकिशन पटेल,शुभम महन्त, आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान, गुलसंदीप कुमार,सोनू यादव,अनिल कुमार और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।