कोरबा। कटघोरा वनमंडल के ऐतमानगर रेंज में आए दिन हाथी उत्पात मचा रहे हैं। बीती रात भी रेंज के सलिहाभाठा के आश्रित गांव बोदरापारा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। घर में बच्ची के साथ सो रही महिला को कुचल कर मार डाला, वहीं बच्ची को भी घायल कर दिया। इससे इस रेंज के ग्रामीण दहशत में हैं। 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसे स्थानीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
वन विभाग की टीम द्वारा मृत महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि प्रदान कर दी गई है वहीं कटघोरा वन मंडल में पिछले 6 महीने से डेरा डाले हाथियों के झुंड द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। ग्रामीण भय के साए में रात गुजारने को मजबूर हैं।