Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA में KING COBRA: रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

KORBA में KING COBRA: रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा(खटपट न्यूज़)। लम्बे समय बाद फिर कोरबा में किंग कोबरा दिखाई दिया।
कोरबा मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम सोलवा पंचायत के छुईढोढा में लोग अपने घरों के समीप महुआ बिनने के साथ बाड़ी में काम कर रहे थे। इस दौरान विशालकाय किंग कोबरा (पहरचित्ती) सांप वहां पहुंचा जो फन फैलाए बैठ गया। उसे देख सभी अपना काम छोड़ कर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद इस सांप को देखने के लिए लोग इकट्ठा होने लगे। सूचना बाद वन अमला रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी के साथ मौके पर पहुंचे। आखिरकार 11 फीट किंग कोबरा को रेस्क्यू कर गांव से दूर जंगल में छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे लम्बा किंग कोबरा है।
डीएफओ अरविंद पी एम ने कहा है कि कोरबा का जंगल जैव विविधता से भरा हुआ हैं जिसको बचाना हम सभी का कर्तव्य हैं। साथ ही वन विभाग लोगों से अपील करता हैं की वन्य जीव संरक्षण और रेस्क्यू के लिए विभाग को जानकारी दें, ताकि उनको रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ जा सके।
0 रेस्क्यू हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
जितेन्द्र सारथी ने बताया कि सांप दिखे तो वन विभाग के रेस्क्यू हेल्पलाइन नंबर 8817534455, 7999622151 पर कॉल कर सूचना देवे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments