Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeजांजगीर-चांपाखिसोरा मार्ग में बिछी लाशें,भारी वाहनों से कुचले 5 मवेशी

खिसोरा मार्ग में बिछी लाशें,भारी वाहनों से कुचले 5 मवेशी

जांजगीर-चाम्पा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गौठान मैं अभी भी कोताही बरती जा रही है। सड़कों पर मवेशियों का झुंड दिन से लेकर रात तक नजर आता है। जांजगीर-चांपा जिले के खिसोरा गांव की मुख्य सड़क पर ऐसे ही विचरण करते मौजूद 5 मवेशियों की लाशें सड़क पर बिछी देखी गई। शुक्रवार की देर रात इन्हें किसी भारी वाहन ने अपनी चपेट में लिया और उनके हाल पर छोड़ कर आगे बढ़ गया। इस रास्ते से गुजरने के दौरान यह नजारा पेश आया तो कलेजा दहल उठा। बता दें कि न सिर्फ खिसोरा बल्कि इससे आगे जाने पर बलौदा,मस्तूरी,सीपत मार्ग में भी मवेशियों का झुंड सड़कों पर नजर आया। इन क्षेत्रों में गौठान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही तो सामने नजर आती ही है लेकिन पशुपालकों के द्वारा इन्हें यूं ही सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देना चिंतनीय है/निंदनीय है। ऐसे पशुपालकों पर कार्यवाही की भी जरूरत बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments