Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:चौहद्दी बनाने 20 हजार मांग रहा पटवारी,जमीन बेचकर बेटी की शादी करना...

KORBA:चौहद्दी बनाने 20 हजार मांग रहा पटवारी,जमीन बेचकर बेटी की शादी करना है किसान को

0 पटवारी पर जानबूझकर पिता के स्थान पर पति व पति के स्थान पर पिता का नाम दर्ज करने की भी शिकायत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ग्राम तिलकेजा के प्रभारी पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण कर जांच कराकर उचित कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर जनचौपाल में मांग की गई है।
पीड़ित ग्राम तिलकेजा निवासी हरप्रसाद व राम प्रसाद ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम तिलकेजा में कई महिनो से प्रभारी पटवारी पदस्थ है जिसकी रिश्वतखोरी किसी से छुपी नहीं है, गरीब भोले-भाले किसान अपने निजी भूमि को बेचकर अपनी पुत्री का विवाह करना चाहते हैं जिसकी चौहद्दी बनाने के लिए बीस हजार रूपये का मांग किया जा रहा है एवं सीमांकन हेतु कई हजारों रुपयों का मांग पटवारी द्वारा किया जा रहा है। आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति को दलाल बनाकर रखता है जिसके कहने पर काम करूंगा, कहकर पटवारी द्वारा कहा जा रहा है। निवेदन किया गया है कि उक्त प्रभारी पटवारी को अन्यत्र स्थानांतरण कर जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाय।
0 एक और दूसरा मामला भी पटवारी के खिलाफ
एक अन्य शिकायत में फुलेश्वरी पति स्व.कन्हैया निवासी ग्राम-तिलकेजा, ने जन चौपाल में बताया कि ससुर स्व. सहोरन के स्वत्व व आधिपत्य की भूमि ग्राम तिलकेजा, प.ह.नं. 30, रा.नि.नं. भैसमा, तहसील व जिला कोरबा छ.ग. में भूमि स्थित है. जिसमें ससुर के मृत्योपरांत पति कन्हैया द्वारा अपने नाम पर फौती नामांतरण कराया गया था। पति कन्हैया की मृत्यु हो चुकी है। ससुर व पति के मृत्योपरांत उनके वारिसानी द्वारा फौती नामांतरण हेतु आवेदन किया गया है जिस पर हल्का पटवारी द्वारा द्वेष रखते हुए जानबूझकर राजस्व रिकार्ड वारिसानों के नाम अक्ति बाई पति सहोरन, नाबा. प्रियंका, नाबा. अंशुमन पति कन्हैया व फुलेश्वरी पिता कन्हैया दर्ज कर दिया गया है जो कि पूर्णतः गलत व जानबूझकर पटवारी द्वारा परेशान करने के नियत से किया गया है जबकि अक्ति बाई पिता सहोरन, नाबा. प्रियंका व नाबा. अंशुमान पिता स्व. कन्हैया एवं फुलेश्वरी पति स्व. कन्हैया दर्ज होना था जो कि सत्य व सही है।पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा कलेक्टर के समक्ष दिनांक 28.02.2023 को फौती नामांतरण हेतु जनदर्शन में आवेदन किया गया था। इससे पूर्व हल्का पटवारी द्वारा घुमाया जा रहा था परन्तु आदेश मिलने पर फौती नामांतरण तो किया गया परन्तु उपरोक्तानुसार गलत तरीके से फौती दर्ज किया गया। पटवारी द्वारा किये जा रहे लापरवाही पर उचित कार्यवाही करते हुए सही फौती दर्ज करने हेतु हल्का पटवारी को शीघ्रातिशीघ्र आदेशित करने का आग्रह किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments