Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाकोरोना ने ली दो जान,एक कोरबा दूसरा बिलासपुर में

कोरोना ने ली दो जान,एक कोरबा दूसरा बिलासपुर में

0 बेटा भी संक्रमित, अस्पताल में चल रहा इलाज, महिलाओं के संपर्क में आने वालों का सैंपल लेंगे
0 प्रोटोकॉल का पालन कर किया गया अंतिम संस्कार

कोरबा/बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। कोरबा शहर के पुरानी बस्ती निवासी एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी। वहीं बिलासपुर में भी एक अन्य संक्रमित महिला की जान चली गई। कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए दोनों का अंतिम संस्कार किया गया ।
जानकारी के अनुसार कोरबा के पुरानी बस्ती निवासी एक 42 वर्षीय महिला जो बिलासपुर अपने ससुराल में रह रही थी, उसे 15 मार्च को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कुछ दवाईयां देकर डॉक्टर ने आराम की सलाह दी। दूसरे दिन फिर तबियत बिगड़ने पर बिलासपुर स्थित यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद निमोनिया की शिकायत होने के साथ ही ऑक्सीजन लेबल काम होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। साथ ही कोविड की जांच की गई जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गयी। चूंकि महिला कोरबा की रहने वाली थी, जिसे कोरबा के कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुपुर्दे खाक किया गया। महिला के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के जो सदस्य महिला से मिलने अस्पताल गए हुए थे उन्होंने एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
इसी तरह बिलासपुर जिले में शनिवार को कोरोना से एक महिला की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। महिला का 21 वर्षीय बेटा भी संक्रमित है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला 10 दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरटीपीसीआर से जांच के बाद महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments