Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:संपत्तिकर मुक्त किये जाएं झोपड़ियां और आवास

KORBA:संपत्तिकर मुक्त किये जाएं झोपड़ियां और आवास

0 एल्डरमैन सनंददास दीवान ने महापौर को लिखा पत्र

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन एवं वार्ड 4 के वरिष्ठ नागरिक सनन्द दास दीवान ने निगम क्षेत्र के समस्त झुग्गी झोपड़ियों एवं आवासीय मकानों को संपत्ति कर से मुक्त करने के संबंध में महापौर राजकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। महापौर सहित निगमायुक्त से मांग की गई है कि निगम के प्रस्तुत होने वाले 2023-24 के बजट में इस प्रस्ताव को लाया जाकर एमआईसी व सामान्य सभा में पारित कराया जाए। श्री दीवान ने कहा है कि संचालित उद्योगों /कारखानों के कारण जनता प्रदूषण की मार झेल रही है और कई तरह की बीमारियों से अमूमन हर कोई ग्रसित है इसलिए झुग्गी झोपड़ी और आवासीय मकानों पर लगने वाले संपत्ति कर का मूल्यांकन कर इसकी भरपाई उपक्रमों से कराई जाए। इस मांग को गंभीरता से लेने का आग्रह श्री दीवान ने किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments