कोरबा(खटपट न्यूज़)। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा पंचायत सचिवों का शासकीयकरण नहीं करने के कारण गोबर खरीदी का कार्य नहीं करने की सूचना जिला कलेक्टर को दिया गया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष धरम भारद्वाज, सचिव गीतेन्द्र कुमार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत पचायत सचिवों को दिए आश्वासन पर अमल नहीं किया गया एवं बजट 2023-24 में इनके शासकीयकरण के विषय में किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं करने के कारण संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के किसी भी ग्राम पंचायत में सचिवों द्वारा गोबर खरीदी का कार्य नहीं किया जाएगा।
