कोरबा(खटपट न्यूज़)। कहा गया है कि पूत, कपूत हो सकता है किंतु माता कभी कुमाता नहीं होती। ऐसे ही कपूत ने उसका पेट भरने वाली माँ पर सिर्फ इसलिए कहर बरपाया क्योंकि उसे रोटी कच्ची लगी।
मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया का है। यहां रहने वाली नोनी बाई रोजी- मजदूरी करती है। उसका एक लड़का कवल चंद्रा है जिसकी की उम्र 24 वर्ष है। पति की मृत्यु हो गई है। लड़का जेल में था जो 3 जनवरी को छूट कर आया है। घटना दिनांक 8 मार्च को सुबह करीब 11 बजे नोनी बाई रोटी बना रही थी और बेटा कंवल खाना खाने बैठा था। वह बोलने लगा कि तू कच्ची रोटी बना रही है, कहकर माँ को गाली गुप्तार करना शुरू कर दिया और लकड़ी के दरवाजे के लोहे की चिटकनी से मारपीट किया। नोनी बाई को सिर में, कंधा, मुंह, बायां कान एवं बायां पसली में चोट लगा है। इस दौरान माँ को जान से मार दूंगा कहकर धमकी भी दे रहा था। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले भी वहां इकट्ठा हो गए थे और किसी तरह नोनी बाई को बेटे से छुड़ाकर इलाज हेतु जिला अस्पताल दाखिल कराया। नोनी बाई की रिपोर्ट पर कंवल चन्द्रा के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf