![YATRIGAN](https://theruralpress.in/wp-content/uploads/2023/03/YATRIGAN.jpg)
बिलासपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय,रेलवे बोर्ड के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियो का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इनमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु स्टेशन में, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन में, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में तथा कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा शामिल है ।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230304-WA0057-815x1024.jpg)