![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230301-WA0000-1024x461.jpg)
0 अधिकारियों की बस्ती वाली सड़क पर थे गड्ढे ही गड्ढे
0 खटपट न्यूज़ ने कराया था ध्यानाकर्षण
कोरबा(खटपट न्यूज़)। विभिन्न विभागों के दफ्तरों और अधिकारियों की बस्ती की ओर जाने वाली जर्जर होती गड्ढों वाली सड़क को आखिरकार डामर का सहारा मिल ही गया। सड़क पर डामर चढ़ जाने से इस रास्ते से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों और उनके पालकों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि डामरीकरण।किए गए मार्ग से आगे और भी गड्ढों को भरा जाना जरूरी है लेकिन भागते भूत की लंगोटी ही सही, की तर्ज पर किया गया यह डामरीकरण आंशिक राहत जरूर प्रदान कर रहा है।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221128-WA0026-1-1140x513-2-1024x461.jpg)
नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत के सामने और एसपी कार्यालय के बगल से होकर जाने वाले इस रास्ते से अजाक थाना, लोक निर्माण विभाग, बालाजी मंदिर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, उद्यानिकी विभाग, दिव्य ज्योति छात्रावास, राजस्व कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास, किशोर न्याय बोर्ड, नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय कार्यालय, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मत्स्य विभाग, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, सेंट जेवियर स्कूल से होते हुए रजगामार मार्ग की ओर आना-जाना होता है। इसके अलावा इसी मार्ग के दोनों तरफ आवासीय कालोनियां भी हैं जिनमें पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी निवासरत हैं। ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही थी। खटपट न्यूज़ द्वारा सबसे पहले इस ओर ध्यानाकर्षण कराया गया और इसके लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को इस सड़क की सुध ली गई।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230301_095539-539x1024.jpg)
0 इधर भी नजर फेर लीजिए साहब
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221128-WA0027-1140x750-1-1024x674.jpg)
सीएसईबी कालोनी से सुभाष चौक निहारिका की ओर जाने वाला मार्ग भी समस्याग्रस्त है। यहां तो प्रवेश करते ही गड्ढों के दर्शन होते हैं। शिव मंदिर के सामने काटे गए खंभे का टुकड़ा और इसके निकट ही सड़क के बीच निर्मित चेम्बर और इसका ढक्कन खतरा बने हुए है। इसी तरह शहर और इससे लगे बाहरी व आंतरिक सड़कों पर भी गड्ढे इंसानों और वाहनों को परेशान किए हुए हैं लेकिन डामर से इन गड्ढों को भरकर काम चलाऊ व्यवस्था बनाने का काम तक नहीं किया गया। दर्री रोड में मुरारका पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे दुकान के सामने गड्ढा खोदकर काम किया गया और इसके बाद सड़क को उसके हाल पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। यहां की सड़क ऊबड़-खाबड़ हो जाने से बचने-बचाने के चक्कर में हादसे का खतरा बना रहता है।