Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाआंगनबाड़ी कर्मियों का सत्याग्रह,दाण्डी यात्रा कर गाया रघुपति राघव राजा राम…जो वादा...

आंगनबाड़ी कर्मियों का सत्याग्रह,दाण्डी यात्रा कर गाया रघुपति राघव राजा राम…जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा…देखें वीडियो

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर दर देकर मानदेय में वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित विभिन्न 6 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिले की कार्यकर्ता-सहायिकाओं के द्वारा काम बंद हड़ताल लगातार की जा रही है। इन्हें उम्मीद है कि सरकार बजट में कलेक्टर दर देकर मानदेय वृद्धि की घोषणा करेगी लेकिन इस घोषणा से पहले वे हड़ताल से वापसी के लिए तैयार नहीं हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा आंदोलन तेज करने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण अपनी ओर कराया जा रहा है। संयुक्त मंच के द्वारा प्राप्त निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने विभागीय गणवेश का बहिष्कार कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को घंटाघर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने अपना समर्थन प्रदान किया व मांगों को जायज ठहराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया व सरकार से मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। प्रदर्शन की श्रृंखला में सोमवार को कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने पंडाल में सत्याग्रह किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया। फिल्मी गीतों की तर्ज पर सरकार से कहा कि – जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा। विभिन्न भजन और गीतों से पंडाल गूंजता रहा। इसके बाद कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बापू की राह पर चलते हुए दाण्डी यात्रा निकाली। धरना स्थल से पदयात्रा व नारेबाजी करते हुए सीएसईबी कालोनी वीआईपी रोड पहुंचे और आंतरिक मार्ग से सुभाष चौक होते हुए वापस घंटाघर पहुंच कर यात्रा का समापन किया।
0 पोस्टकार्ड लिखकर किया है आग्रह,फिर मांगेंगे जन समर्थन

संयुक्त मंच की जिलाध्यक्ष श्रीमती वीणा साहू ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। पोस्टकार्ड या लिफाफा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आग्रह पत्र भेजा जाएगा। इसी तरह विधायकों के निवास का घेराव और उनके प्रतिनिधि, फैमिली मेम्बर को आग्रह पत्र सौंपने का भी कार्यक्रम है। 28 फरवरी को राजभवन चलो का नारा देते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना है। एक से 3 मार्च तक जन समर्थन, हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। धरना स्थल एवं शहर के चौक-चौराहों में टीम बना कर आम नागरिकों से भी जन समर्थन स्वरूप हस्ताक्षर जुटाना है। 4 से 6 मार्च तक राजधानी रायपुर मुख्यालय में विधानसभा मार्च/घेराव, संचालनालय महिला बाल विकास विभाग का भी घेराव एवं जेल भरो आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है। संयुक्त मंच के प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में इस हड़ताल को गति दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments