Wednesday, February 5, 2025
Homeकोरबामाँ की ममता और साहस को नमन:खुद न बच सकी,पर हमलावर सुअर...

माँ की ममता और साहस को नमन:खुद न बच सकी,पर हमलावर सुअर को भी मार गिराया

0 आधे घंटे तक सुअर व महिला के बीच हुआ संघर्ष,दबाए रखा गला
कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पसान क्षेत्र के जंगल में जंगली सूअरों का आतंक है। पसान क्षेत्र में जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए बम भी रखे जा रहे हैं जो इंसान के लिए घातक साबित हुए। वन विभाग को जंगली सूअरों के बारे में जानकारी है लेकिन उपाय शून्य है। इस उदासीनता के कारण जंगली सूअरों के आतंक से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में एक जंगली सूअर के हमले से अपनी मासूम बेटी को बचाते-बचाते मां ने प्राणों की आहुति दे दी।

घटना रविवार की है। पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम तेलियामार की 45 वर्षीय दुवसिया सुबह अपनी 11 वर्षीय बेटी रिंकी काे साथ लेकर काम करने खेत गई थी। जंगल के पास स्थित खेत में दाेनाें मां-बेटी काम कर रहे थे कि इस बीच वहां जंगली सुअर पहुंच गया। वह हमला करने दाैड़ा तो बेटी की जान बचाने के लिए माँ खुद सुअर से भिड़ गई। सुअर अपने नुकीले दांत से हमला करता रहा फिर भी महिला उससे भिड़ी रही। करीब आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा लेकिन महिला ने सुअर काे बच्ची के नजदीक पहुंचने नहीं दिया। उसने अंतिम दम तक सुअर के गले के हिस्से काे दबाकर रखा और अंततः सुअर ने दम ताेड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हाेने के कारण महिला की भी माैत हाे गई। बच्ची ने किसी तरह गांव जाकर लाेगाें काे घटना की जानकारी दी तब परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस घटना से ग्राम तेलियामार में शोक व्याप्त है वहीं मां की बहादुरी को हर कोई नमन कर रहा है। खटपट न्यूज़ भी माँ के इस जज्बे को सलाम कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments