Friday, October 18, 2024
HomeकोरबाKORBA के कुली दीपक ने जीता गोल्ड,पॉवर लिफ्टिंग में दिखाई ताकत

KORBA के कुली दीपक ने जीता गोल्ड,पॉवर लिफ्टिंग में दिखाई ताकत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में कोरबा रेलवे स्टेशन में कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने पावर डिस्ट्रिक्ट में अपना लोहा मनवाया है। दुर्ग जिले के खुर्सीपार श्री राम चौक में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपिनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर कोरबा का नाम रोशन किया है। कोरबा के कुली दीपक पटेल ने सबसे अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। दीपक पटेल ने अंडर 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में स्कवाट में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम का वजन उठाया। उन्होंने कुल 360 किलोग्राम वजन उठाकर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर सभी कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया है। इससे पहले भी प्रो नेशनल कोलकाता और असम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। दीपक पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने सुरेश अनंत और दीपक पटेल दो लोग गए थे जिसमें सुरेश अनंत ने भी एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। दीपक पटेल ने कहा कि इस कामयाबी को हासिल करने में पॉवर लिफ्टिंग के सचिव वेंकट राव और कोच रिकार्डो गुनियन का महत्वपूर्ण योगदान है।
दीपक के शानदार प्रदर्शन के लिए वार्ड पार्षद सुफल दास सहित मोहल्लेवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments