Saturday, February 8, 2025
Homeदेश-विदेशमहिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये...

महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिखा…

भिलाई । महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है ।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी 56 वर्ष ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से पुलिस को एक सुसायडल नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है, मैं अपनी इच्छा से मौत को गले लगा रहा हूं। मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए। फिलहाल मामले में पुलिस विवेचना में जुटी हुई है। मृतक के दोनों पुत्र राज्य से बाहर रहते हैं। एक हैदराबाद तो दूसरा अमेरिका में है। मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मृतक महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments