Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशयात्रा के दौरान कोरोना पॉजिटिव शख्स की सामने आई मेडिकल रिपोर्ट, ट्रेन...

यात्रा के दौरान कोरोना पॉजिटिव शख्स की सामने आई मेडिकल रिपोर्ट, ट्रेन में मचा हंगामा

तिरुवंतपुरम. ट्रेन में सफर कर रहे कोरोना संक्रमित एक सख्श की मेडिकल रिपोर्ट रेलवे के अफसरों को मिली। दरअसल यह शख्स ई-पास के जरिए सफर की अनुमति प्राप्त कर चुका था। लेकिन इस बात से अंजान था कि वह कोरोना संक्रमित है। उसने अपना सेंपल भी टेस्ट के लिए दिया था। रिपोर्ट आने के पहले अपने अगले पड़ाव के लिए ट्रेन में सवार हो चुका था। जब इस शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो प्रशासन ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवक ट्रेन में सवार होकर अपने नए ठिकाने की ओर बढ़ चला है। इसके बाद प्रशासन ने रेलवे से संपर्क किया। सफर कर रहे यात्री को स्टेशन मास्टर के जरिए संबंधित ट्रेन में सूचना भेजी गई। टीटीई और रेलवे स्टॉफ ने जब उस शख्स को क्वारेंटाइन होने के लिए निर्देशित किया तो इसकी जानकारी आसपास बैठे यात्रियों को भी लग गई। फिर क्या था बोगी में सवार यात्रियों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। मामला कोझिकोड-तिरंवंतपुरम जनशताब्दी एक्सप्रेस का है। यह शख्स इसी ट्रेन में सफर कर रहा था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कन्याकुमारी का रहने वाला शख्स टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही ट्रेन में चढ़ गया था। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसे जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतारकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments