Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:सरकारी अस्पताल में एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया मरीज को...

KORBA:सरकारी अस्पताल में एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया मरीज को…

कोरबा (खटपट न्यूज़)। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला मरीज को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ा दिया गया। इसकी जानकारी होते ही बोतल को तुरंत बदला गया। अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग सिस्टर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में जांच बैठा दी है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल के सर्जिकल महिला वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को नर्सिंग कर्मचारी ने सीजीएमएससी से आया ग्लूकोज बॉटल चढ़ाया। बोतल से करीब 20 फीसदी ग्लूकोज महिला मरीज के शरीर में गया था कि इस दौरान मरीज के परिजन की नजर उसके एक्सपायरी तिथि पर पड़ी। उससे उनके होश उड़ गए। बॉटल की एक्सपायरी तिथि करीब 3 माह पहले की थी। इस तरह एक्सपायरी होने की जानकारी उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को दी। आनन-फानन में नर्सिंग स्टाफ ने बॉटल को बदला। परिजन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी।
तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने नर्सिंग सिस्टर पर कार्रवाई करते हुए वार्ड से ऑफिस अटैच कर मामले में जांच बैठा दी। इस संबंध में डीन डॉ. मेश्राम के बताते हुए कहा कि महिला मरीज के स्वास्थ्य पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है, लेकिन अस्पताल में एक्सपायरी दवाई का इस्तेमाल घोर लापरवाही है। मामले में जांच बैठा दी गई है, जो भी इस लापरवाही में शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments