Thursday, November 7, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
HomeकोरबाKORBA: POWER PLANT में अजगर,रात में निकला

KORBA: POWER PLANT में अजगर,रात में निकला

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा थर्मल पॉवर स्टेशन, कोरबा पूर्व में रविवार को रात्रि 11 बजे तब हलचल मच गई जब यहां एक अजगर निकल आया।
पॉवर प्लांट में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना प्रभारी डी. ई. प्रशांत शर्मा द्वारा आरसीआरएस की टीम को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर आरसीआरएस टीम के सजग सदस्य सागर साहू और आयुष ने पहुंचकर लगभग 7 फीट के विशालकाय अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

विगत वर्षों से संस्था आरसीआरएस टीम जीव-जंतुओं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत रूप से कार्य कार्य कर रही है। आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने जनसामान्य से अपील की है कि 07987957958, 09827917848 नम्बर पर कॉल करके अपने क्षेत्र में जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करा सकते हैं। संस्था वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए जीव जंतुओ का सजगता पूर्वक रेस्क्यू एवं रिलीज करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments