Monday, October 21, 2024
HomeकोरबाKORBA के जंगल में फट रहे बम, पहाड़ी कोरवा बालक की मौत

KORBA के जंगल में फट रहे बम, पहाड़ी कोरवा बालक की मौत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए अज्ञात शिकारियों के द्वारा घातक सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है बीते दिनों कटघोरा वन मंडल के पसान के जंगल में हुई एक घटना में सूअर मारने वाले बम के ऊपर पैर पड़ जाने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी। इस घटना को अभी कुछ दिन ही बीते हैं कि कोरबा वनमण्डल के अजबगरबहार से लगे जंगल में एक मासूम पहाड़ी कोरवा की जान बम ने ले ली। जानलेवा बम बिछाने वाले जब पकड़े जाएंगे तब की बात है लेकिन इनके कारण जान तो जोखिम में रहती है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा वनमण्डल और बाल्को थानांतर्गत अजगरबहार ग्राम पंचायत के डोंगाभाटा गांव के जंगल में 7 वर्षीय बिहानूराम अपने मित्र रामप्रसाद के साथ महुआ बीनने के लिए गया था। घर लौटने के दौरान एक जगह अजीब सी चीज दिखाई देने पर उसे कौतूहलवश उठा लिया और उसके ऊपरी हिस्से को मुंह से खोलने लगा। इस दौरान बम फट गया और मासूम बालक की जान चली गई। मृतक के नाना बिरन ने बताया कि जंगली सूअर का शिकार करने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहन से यहां पहुंचने के साथ आसपास में बम रख देते हैं। सूचना पर बालको पुलिस घटनास्थल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments