Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:ASI ने नेताओं पर दर्ज कराई FIR,जानें क्या है मामला

KORBA:ASI ने नेताओं पर दर्ज कराई FIR,जानें क्या है मामला

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर भाजपा नेताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
बस्तर में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 17 फरवरी को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोरबा जिले में भी चक्काजाम किया गया। कटघोरा थाना अंतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 के जेंजरा बाईपास चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवागमन अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर निरीक्षक चमन सिन्हा व स्टाफ वहां पहुंचे। भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर चारों तरफ कुर्सी लगा कर बीचों-बीच बैठ कर आवागमन अवरूद्ध किया गया। इन्हें रास्ता छोड़ने के लिए बार-बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे थे। जेंजरा चौक पर आवागमन बाधित रहा।
कटघोरा थाना में पदस्थ एएसआई रफीक ने इनके विरुद्ध बेवजह एकत्रित होकर मेन रोड में बलपूर्वक आवागमन अवरूद्ध कर हो-हल्ला कर यातायात बाधित कर आवाजाही करने वालों को रोकने के अपराध में रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रदर्शनकारियों मोतीलाल देवांगन, राजेन्द्र टंडन, अभिषेक अग्रवाल, अनुराग दुलानी, रामप्रसाद कोर्राम व 10-12 अन्य लोगों के विरूद्ध धारा 147, 341 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments